विशेष उड़नदस्ते की टीम ने किया औचक निरीक्षण
नमस्कार नेशन/सिवाना
विशेष उड़नदस्ते द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं हेतु गहनता से निरीक्षण तथा व्यवस्थाओं हेतु जांच दल के जीताराम मकवाना संयोजक विशेष उड़नदस्ता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर, डूंगरसिंह सहारण व मोहनसिंह सांखला की टीम ने कांखी, सैला, पादरू व धारणा सहित कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर प्रश्नपत्र सुरक्षा, बोर्ड के लाइव सीसीटीवी कैमरे की नजर में प्रश्न पत्र, ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी व विद्यालय स्टाफ की मुश्तैदी, केंद्राधीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र की निगरानी व समस्त बोर्ड परीक्षा अभिलेख संधारण एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। सभी जगहों पर प्रश्नपत्र सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।