खेल खिलाड़ी, यहाँ के हम सिकंदर का हुआ आयोजन
सूरत:अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा गुरुवार को “खेल खिलाड़ी, यहाँ के हम सिकंदर का आयोजन सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में किया गया । आयोजन में अनेकों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । इसके अलावा उपस्थित लोगों ने भी आयोजन में खेल खेलें । इस मौक़े पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट की अध्यक्षा शालिनी कानोडिया, दीपाली सिंघल, सीमा कोकरा, सुषमा दारुका, प्रीति गोयल, शालिनी चौधरी, नेहा अग्रवाल सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं ।