नि:शुल्क विद्यालय गणवेश पाकर विद्यार्थी के चेहरे खिले

नि:शुल्क विद्यालय गणवेश पाकर विद्यार्थी के चेहरे खिले
Spread the love

समदड़ी

:सिलोर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम पाबूपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमराव सिंह चारण, संस्था प्रधान भोमाराम गोयल समाजसेवी वजाराम, सांवलराम, बिजाराम के सानिध्य में नि:शुल्क गणवेश वितरित की गई। इस मौके पर संस्था प्रधान भोमाराम गोयल ने कहा कि कक्षा प्रथम से आठवीं तक विद्यार्थियों को कुल 278 राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क गणवेश गत वर्ष की तरह वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों ने भी खुशी व्यक्त की ।इसी मौके पर विद्यालय स्टाफ सुमेरमल, चिमना राम बंजारा, कमल किशोर ,चैन सिंह कपूराराम, विमलेश मीणा, कमला लांबा, ममता चोटिया, जयमाला , नम्रता चारण सहित कई गणमान्य अभिभावक मौजूद रहे।वही विद्यालय नि:शुल्क गणेश प्रभारी चैन सिंह व सह प्रभारी कपूरा राम ने बताया कि कक्षा प्रथम से आठवीं तक अध्यनरत करने वाले कुल 278 विद्योर्थियों को नि: शुल्क दो गणवेश का कपड़ा तथा साथ ही जनाधार से लिंक बैंक खाते के माध्यम से प्रति विद्यार्थी ₹200 सिलाई की राशि भी दी जाएगी।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!