रिंग रोड पर कपड़ा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम हुआ आयोजित
सूरत।केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश की अध्यक्षता में रिंग रोड पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम मंत्रा- मैन मेड टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन, रिंग रोड, सूरत में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्वच्छता अभियान में शामिल हुए और श्रमदान किया।
इस अवसर पर केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, जो गलियों और सड़कों तक फैला था, अब औद्योगिक संपदा की इकाइयों तक पहुंच गया है। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन 3.0 के तहत कपड़ा इकाइयों में साफ-सफाई के लिए निर्माताओं और कारीगरों को जागरूक किया जा रहा है।कपड़ा आयुक्त कार्यालय के निर्देशानुसार टीम विभिन्न औद्योगिक आस्थानों में कपड़ा इकाइयों में सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर रही है। मंत्रा की ओर से पांडेसरा के सचिन और पावरलूम सेंटर क्षेत्र की विभिन्न फैक्ट्रियों और फैक्ट्रियों में 31 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सरकार सभी क्षेत्रों में स्वच्छता को प्राथमिकता देकर स्वच्छ भारत के निर्माण के नाम पर कार्य कर रही है।साथ ही उन्होंने कहा, औद्योगिक इकाइयों में सफाई रहेगी तो उनमें काम करने वाले कर्मचारी भी स्वस्थ रहेंगे। परिणामस्वरूप कार्यकुशलता एवं उत्पादकता में भी वृद्धि होगी। इस अवसर पर मंत्रा के अध्यक्ष रजनीकांत बचकानीवाला, उपाध्यक्ष दिनेश झवेरी, सचिव प्रफुल्ल गांधी, मंत्रा के निदेशक डॉ. पंकज गांधी, काउंसलिंग सदस्य कमल विजय तुलशियान और मंत्रा के शोध वैज्ञानिक उपस्थित थे और कार्यक्रम में शामिल रहे।