प्रतिभाओं को मिलेंगे भरपूर मौके, हर जगह होगा युवाओं का प्रतिनिधित्व : पाटीदार समाज
डूंगरपुर
पाटीदार समाज हथाई चौखलें की 13वीं क्रिकेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। अध्यक्षता मनसुख पाटीदार वाड़ा हथाई ने की। मुख्य अतिथि वालजी दादा, कवि सुनील पटेल सन्नाटा, महेंद्र डांगी धताणा, धर्मेंद्र पाटीदार धावड़ी रहें। अतिथि प्रेमनाथ, बहादुर, निलेश, गौतमलाल, दीपक भाई सत्तू, प्रेम भाई वाड़ा हथाई, वल्लभ भाई वाड़ा हथाई, महेंद्र हथाई, युवा उद्यमी दिनेश ओडवाड़ीया, कृष्णलाल, धुलेश्वर पाटीदार, वल्लभराम, डूंगरलाल रहे। स्वागत भाषण मुकेश पाटीदार भचडिया ने दिया। मनसुख पाटीदार ने कहा की खेल अनुशासन के साथ खेला जाए तो उसका महत्व दोगुना हो जाता है। खेल में हार जीत का निर्णय केवल मैदान तक सीमित हो तभी युवा मिलजुल कर आगे कार्य कर सकते हैं। धर्मेंद्र धावड़ी ने कहा की युवाओं को हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी होगी तभी युवाओं के लिए हर जगह रास्ते खुलेंगे। कवि सुनील पटेल ने कहा की पाटीदार समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं, सभी को मिलकर युवाओं को आगे लाना हैं। युवाओं का विश्वास ही समाज को हर जगह जीता सकता है। महेंद्र डांगी धताणा ने कहा की पूरा समाज युवाओं के साथ सदैव खड़ा है, युवाओं का नेतृत्व समाज के नवनिर्माण में नया आयाम स्थापित कर रहा है। इस दौरान जिगर खेमपुर ने पाटीदार समाज हथाई चोखलें के सभी खिलाड़ियों का परिचय दिया व सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र खेमपुर ने किया। मंगलवार के क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबलों में गणेशपुर व खेमपुर ने अपने पहले मैच जीते।