चातुर्मास पूर्ण करने पर शिक्षक ने बांटी विद्यार्थियों को मिठाई
नमस्कार नेशन/सिवाना
सरकारी वरिष्ठ अध्यापक ने चातुर्मास किया था उसके पूर्ण होने पर विद्यालय में मिठाई वितरित की। वहीं स्टाफ ने आस्था व जज्बे की सराहना की। दरअसल उपखंड क्षेत्र के भाखरड़ा बेल्ट में स्थित राउमावि सैला में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक गिलाराम मेघवाल ने चातुर्मास की वजह से वो पिछले 4 माह से बिना अन्न ग्रहण किये उपवास पर थे। इस पर उन्होंने पूर्णिमा को चातुर्मास पूर्ण होने पर बच्चों को 501 लड्डू वितरित किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य राणाराम गर्ग ने बताया कि चार माह तक बिना अन्न ग्रहण किये सुचारु रुप से बच्चों को अध्यापन कार्य करवाना अपने आप में एक अनूठी मिशाल है। वहीं विशनाराम बारड़ ने मेघवाल की प्रसंशा करते हुए कहा की चार माह के दरम्यान इनके अंदर भगवान के प्रति आस्था और कार्य करने का जज्बा देखने को मिला। बिना अन्न ग्रहण किये ही अपने कर्तव्यों का बखूबी रूप से निर्वहन किया हैं। इस मौके पर वअ दशरथ सिंह, जोगराज सिंह, मादाराम रेड्डी, खिलाड़ी बैरवा, शाशि वासुदेव, मानसिंह सैनी, दिलीप कुमार, विद्यालय सहायक सुरेश कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी।