स्कूल बस ने अध्यापक को मारी टक्कर मारी, मौत
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
निजी स्कूल बस ने अपने स्कूल के टीचर की बाइक को टक्कर मार दी। इससे अध्यापक की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पहुंची। घटना बाड़मेर जिले के धनाऊ थाने के हीरोणियों का तला के डेलूओं का तला गांव की है। शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टीचर स्कूल से घर की तरफ जा रहा था।
बाइक पर आ रहे टीचर को टक्कर मारी
पुलिस के अनुसार आलमसर निवासी वली खान उम्र 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद खान हीरोणियों का तला ग्राम पंचायत की डेलूओं का तला गांव प्राइवेट स्कूल में पढाता था। शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद इसी स्कूल की बस बच्चों को छोड़कर वापस स्कूल की तरफ आ रही थी। सामने से बाइक पर आ रहे टीचर को टक्कर मार दी। इससे टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया। बस ड्राइवर व आसपास के लोग टीचर को चौहटन हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर इलाज के दौरान टीचर ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों को सूचना दी गई। धनाऊ हेड कांस्टेबल देवाराम के मुताबिक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई इस्माइल ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। बस को जब्त कर लिया है।