शिक्षक संघ की बैठक आयोजित

शिक्षक संघ की बैठक आयोजित
Spread the love

बालोतरा

राजस्थान शिक्षक संघ की बैठक जिला अध्यक्ष लाखसिंह डूंगरोत की अध्यक्षता तथा जिला प्रभारी किशनाराम वनल की मौजूदगी में आयोजित हुई। इस दौरान वनल ने कहा कि पूरे राजस्थान प्रदेश में इस सत्र में शिक्षक संघ राष्ट्रीय का सदस्यता अभियान बहुत ही अच्छा रहा है। पूरे राज्य में कुल 394 उप-शाखाओं में इस सत्र में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो लाख पच्चीस हजार से अधिक सदस्य बने हैं। जिसमें बालोतरा जिले ने भी अपनी प्रमुख भूमिका निभाई है। वनल ने दिनांक 24 अगस्त को जयपुर में हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत करवाते हुए आगामी कार्य योजना से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष लाखसिंह डूंगरोत ने कहा कि शिक्षक संघ की स्थापना पूजनीय जयदेव जी पाठक ने 1954 में की थी। इस वर्ष पाठक जी की जन्म शताब्दी मनाई जा रही है। जिसका शुभारंभ जयपुर में 25 अगस्त को आयोजित होगा। संगठन मंत्री मालाराम चौधरी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य उप-शाखाओं के निर्वाचन अनुशासित शैली का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए संगठन की रीति नीति के अनुसार निष्पक्ष रूप से करवाना है। इस हेतु उपशाखा के चुनाव की विज्ञप्ति समय पर जारी करने पर बल दिया। बैठक में विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर चर्चा कर प्रस्ताव प्रदेश कार्यालय भिजवाने, वेतन विसंगति को तुरंत प्रभाव से दूर करने, नवीन क्रमोन्नत विद्यालयों में पदों का सृजन शीघ्र करने, डीपीसी अविलंब करने, गैर शैक्षिक कार्यों से निजात दिलवाने, एसीपी तथा स्थाईकरण तय समय सीमा में करने, पोषाहार योजना के प्रभावी संचालन के लिए सकारात्मक बदलाव करने, कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाने, पातेय वेतन शिक्षकों की समस्या का समाधान करने, प्रबोधकों की विभिन्न मांगो व पोषाहार राशि का समयबद्ध रूप से हस्तांतरण करने और सभी संवर्ग के स्थानांतरण करने सहित मुद्दों पर चर्चा कर तुरंत प्रभाव से कार्य योजना लागू करने की मांग की। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष यशवंतसिंह, उप सभा अध्यक्ष पुखराज, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपसिंह राजपुरोहित, जिला मंत्री चेतन दवे, जिला संगठन मंत्री मालाराम चौधरी, अतिरिक्त जिला मंत्री खेताराम माली, बगदाराम प्रजापत, भूराराम डूडी, गोविंद सिंह गुगडी सहित कई जने मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!