खेत में लगी तारबंदी की चपेट में आने से दस वर्षीय मासूम की बच्ची की मौत
बालोतरा डिप्टी नीरज शर्मा पंहुची मौके पर, मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए रखवाया सीएचसी सिवाना मोर्चरी में
पीड़ित बोला : जानबूझकर जोड़ा बिजली का तार, जिससे हुई गुड़िया की मौत
मृतका के पिता की पांच वर्ष पहले हो चुकी हैं मौत
नमस्कार नेशन/सिवाना
उपखंड क्षेत्र के पादरू से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं, जहां एक 10 वर्षीय बच्ची की खेत में लगाई झटका मशीन से जुड़ी तारबंदी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा मौके पर पंहुची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सीएचसी सिवाना में रखवाया गया। और पुलिस ने खेत से विद्युत केबल भी बरामद की हैं। वहीं पीड़ित का आरोप हैं कि गुड़िया की हत्या की गई हैं। बता दें कि गुड़िया के पिता चंदाराम की मृत्य पांच वर्ष पहले हो चुकी हैं। इसलिए मृतका के ताऊ पारसमल पुत्र जैसाराम भील ने बताया कि मैं पारसराम पुत्र भूराराम सुथार निवासी पादरू वालों के वहाँ मजदूरी के लिए खेती करता था। दिनांक 12-02-2023 को मुझे अपमानित एवं जाती सूचक शब्दों से अपमानित कर खेती करते हुए निकाल दिया था। वहीं बताया कि बुधवार दिनांक 15-02-2023 को प्रात: 9.30 से 10.00 बजे के मध्य मेरी पुत्री गुड़िया के बडे पापा ने खेती की हुई है, वहाँ जा रही थी बीच में बोरड़ी के बैर खा रही थी। तभी पारसराम पुत्र भुराराम ने जोर से आवाज दी कि मेरे खेत से निकालने के बाद भी वापिस आ गये, तब गुड़िया अवाज सुनकर हड़बड़ा गई और भागने लगी इतने में पारसराम ने बिजली का करंट लगा दिया जिससे गुड़िया करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। खबर सुनकर पूरा परिवार सदमें में आ गया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ खेत के आसपास इकट्ठा हो गई।
परिवार का आरोप, जानबूझकर लगाया करंट
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बच्ची को जानबूझकर वहां से दौड़ाया फिर तार को करंट से जोड़ा। क्योंकि अधिकांश झटका मशीन से हल्का झटका आता हैं जिसकी चपेट में आने से व्यक्ति या कोई भी मवेशी दूर जाकर गिरता हैं, लेकिन यहां बच्ची की मौत हुई हैं, इससे यह प्रतीत होता हैं कि तार के अंदर हाईवोल्टेज करंट दौड़ाया गया।
जानवर रोकने के लिए लगा रखी हैं झटका मशीन
जानवरों को अपने खेत में आने से रोकने के लिए पारसराम ने झटका मशीन लगा रखी हैं, यह मशीन खतरनाक साबित हो रही है। इससे जानवरों को करंट का झटका दिया जाता है। इससे कोई जानवर जब खेत में चरने के लिए घुसने का प्रयास करता है, तो उसे करंट का तेज झटका लगता है। कई बार मशीन में अर्थ व करंट एक होकर झटका लगने से जानवरों की मौत हो जाती है। वहीं आज गुड़िया की मौत हो गई।
ऐसे करती हैं झटका मशीन काम
नीलगाय, सुअर, बंदर भगाने की झटका मशीन एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस होती है, जो 12 वोल्ट बैटरी या सौर उर्जा से चलती है। एक मशीन होती है , जिसमें करंट बनता है। मशीन से तार जोड़कर खेत के चारों और तार कस दिए जाते हैं। इसको चालू करने के बाद तारों में करंट दौड़ जाता है। जब भी कोई पशु उन तारों से टच करता है, उसे जबरदस्त करंट लगता है। इससे पशु ही नहीं कई बार मनुष्य भी घायल और मर जाते हैं।
पांच वर्ष पूर्व हो चुकी हैं पिता की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता की मौत 5 वर्ष पहले ही हो गई थी। उसके बाद बच्ची का लालन पोषण चाचा कर रहे थे। बच्ची सातवीं क्लास में पढ़ती थी। कुल पांच बहने थी, जो अब चार रही हैं। भाई नही हैं। हादसे के बाद समाज के लोग व जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे।
डिप्टी ने मृतका की मां को बंधाया ढांढस
घटना के बाद बालोतरा डिप्टी जब नीरज शर्मा मौके पर पंहुची। घर में परिजनों रोने चीखने की वजह से परिजनों के रोरो कर हाल बेहाल थे। तब बच्ची का शव देख व मृतका की माता को बिलखते देख डिप्टी की आंखे भर आईं, इस पर डिप्टी ने ढांढस बंधाया। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवाना मोर्चरी में रखवाया।
सुबह समाज के लोगों के एकत्रित होने की आशंका
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह समाज के लोग सिवाना मोर्चरी के आगे एकत्रित होने की संभावना हैं, जहां मांगे मानने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।