शहीद दिवस के उपलक्ष्य में दसवां विशाल रक्तदान शिविर आज

शहीद दिवस के उपलक्ष्य में दसवां विशाल रक्तदान शिविर आज
Spread the love

 

तेरापंथ भवन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे लगेगा शिविर

नमस्कार नेशन/समदड़ी

सिवाना उपखंड के समदड़ी तहसील मुख्यालय पर आयोजित युवा संगठन द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर दसवें रक्तदान शिविर के आयोजन एवं रक्तदाता जागरुकता अभियान चलाकर जन सम्पर्क किया। बता दें कि अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की देश भक्ति को अपराध की संज्ञा देकर अंग्रेज़ सरकार ने 23 मार्च 1931 की रात को इन युवा क्रान्ति-वीरों की जीवन लीला समाप्त कर दी थी, जिनका बलिदान हमारा देश कभी नहीं भूल सकता उन हुतात्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु युवा संगठन समदड़ी-सिवाना द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी दसवाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा हैं, जिसके प्रचार- प्रसार को लेकर जन सम्पर्क जागरुकता अभियान चलाते हुए सरकारी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को रक्तदान की महत्ता बताते हुए रक्तदान करने का अनुरोध किया गया। अलख दरबार झुंपा मठ महन्त मृत्युजय पुरी महाराज, डाक्टर शिव मंगल नागल, थानाधिकारी सहीराम बिश्नोई, तहसील एवं समिति प्रशासन ने इस रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए युवा संगठन संगठन अध्यक्ष संदीप सांखला, महामंत्री जगदीश सिंह रावल, सचिव राजू माली एवं समस्त युवा संगठन कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए आम‌जन को अधिकाधिक रक्तदान कर इस सेवा और पुण्य के कार्य को सफल बनाने की अपील की।
उपाध्यक्ष दीपक नायर ने जानकारी देते हुए बताया 23 मार्च को सुबह 9.00 बजे तेरापन्थ भवन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी एवं रक्तदान शिविर का आगाज किया जाएगा जो की दोपहर 2 बजे तक रहेगा, जिसके आयोजक सांखला केसरी परिवार होंंगे। इस जन सम्पर्क जागरुकता अभियान में सुनील दवे, खेतपाल सिंह चारण, प्रमोद व्यास, उम्मेद सिंह राव, देवेन्द्र बोराणा, अनिरूद्ध राठौड, नटवर सोनी, धर्मेन्द्र राँकवत,
आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!