देश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नही, सफलता के लहरा रही हैं परचम : चौहान 66वी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न

देश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नही, सफलता के लहरा रही हैं परचम : चौहान 66वी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न
Spread the love

नमस्कार नेशन/समदड़ी

क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी में 66 वी जिला स्तरीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। जहां अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समदड़ी विकास अधिकारी अजयपालसिंह चौहान थे वहीं अध्यक्षता सरपंच कैलाश कंवर ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य कुम्बाराम माली, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुरेश भाटी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा सभी मेहमानों का साफा व माला पहनाकर बहुमान किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि चौहान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां भी किसी से कम नहीं होती है। आज बेटियां भी उस स्तर पर झंडे गाड़ रही है, जहां बेटियों को मान और सम्मान मिल रहा हैं वो काबिले तारीफ है। आज शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां परचम लहरा रही है। कैलाश कंवर ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। क्योंकि छात्र जीवन मे खेलों की अत्यंत महत्ता है। खेलकूद के माध्यम से ही शारीरिक और मानसिक विकास सम्भव है। अतः विद्यार्थियों को अनुशासित रूप से बढ़चढ़ कर खेलों में भाग लेना चाहिए। प्रधानाचार्य ने कहा कि ग्रामीण आँचलों में विद्यालय प्रशासन और भामाशाह के बेहतर तालमेल से खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हुआ। मुझे आशा हैं इस आयोजन से अवश्य रूप से खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य निर्माण में सहभागिता रहेगी।

– इस प्रकार से हुआ प्रतियोगिता का आयोजन :

यहां आयोजित हुई जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कील 7 टीमो ने हिस्सा लिया। जिसमें लगभग 112 बच्चों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें 17 वर्ष छात्रा वर्ग में विजेता प्रथम स्थान पचपदरा, दूसरा स्थान जेठन्तरी ने हासिल किया वहीं 19 वर्ष छात्रा वर्ग में विजेता प्रथम स्थान पुनियों का तला, दूसरा स्थान जेठन्तरी ने प्राप्त किया। विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथियों व भामाशाह चौथसिंह राजपुरोहित द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

– ये रहे मौजूद :

विकास अधिकारी समदड़ी अजयपालसिंह चौहान , सरपंच कैलाश कंवर, पंचायत समिति सदस्य कुंबाराम माली ,अध्यक्ष सोसायटी सुरेश भाटी ,पूर्व सरपंच भवर सिंह ,प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ,चंपालाल नवल ,भामाशाह चौथ सिंह राजपुरोहित , गुणेशाराम माली ,संबुसिंह , भोप सिंह ,रामेश्वर लाल माली ,रघुवीर दास ,हनुमानारम सहित शारिरिक शिक्षक ,विद्यालय स्टाप सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन व्यख्याता सुशील कुमार शर्मा ने किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!