अग्रवाल महिला मैत्री संघ द्वारा आयोजित मेले का हुआ समापन
मेले के अंतिम दिन उमड़ी भीड़
सूरत
अग्रवाल महिला मैत्री संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन मेले के अंतिम दिन महिलाओ की भरी भीड़ उमड़ी। शुक्रवार से चल रहे मेले में महिलाओं ने आभूषण, राखी, गिफ्ट आइटम, प्रसाधन सामग्री,गृहोपयोगी वस्तुएं, हैण्डीक्राफ्ट्स, बैग, गारमेन्ट्स, सजावट की विभिन्न वस्तुएं सहित अनेकों सामान की खरीदारी की। मेलें में आगामी त्यौहार को देखते हुए कपड़ों और गहनों की नयी नयी डिजायन देखने को मिली। मेलें में अहमदाबाद, मुम्बई, जयपुर, बड़ौदा, कोलकाता सहित देश एवं विदेश के अनेकों शहरों की महिला उधमियों ने हिस्सा लिया एवं सभी की स्टॉल पर भरी भीड़ रहीं। सभी दर्शकों ने मेले को काफी सराया। मेले में सुबह से ही भीड़ रही जो देर शाम तक रही | इस मेले का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्लेटफार्म प्रदान करना है। सावन मेले से हुई आय को संघ द्वारा कैंसर हॉस्पिटल में दान दी गई।
मेले के दौरान अग्रवाल महिला मैत्री संघ की अध्यक्ष सविता सिंघानियाँ, सचिव वीणा बंसल, मेले की संयोजिका पदमा तुलस्यान, सुमन अग्रवाल, उमा जालान, शशि डालमिया सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रही |