नहर में मृत अवस्था में पड़ा लकड़बग्घा को वन विभाग की टीम ने निकाला बाहर

नहर में मृत अवस्था में पड़ा लकड़बग्घा को वन विभाग की टीम ने निकाला बाहर
Spread the love

 

ग्रामीण ने ली राहत की सास

नमस्कार नेशन/रेवदर
(प्रवीण राजपुरोहित)

रेवदर- समीपवर्ती अनादरा थाने के खरूआडा गाँव में पिछले तीन दिनों लकड़बग्घा देखा जाने के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल था जिस को पकड़ने के लिए जोधपुर व माउंट आबू की स्थानीय वन विभाग की टीम भीड़ लगी हुई थी लेकिन रविवार देर शाम तक नहर की पाइप में होने के चलते लकड़बग्घा पकड़ में नहीं आया था और वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली थी। लेकिन सोमवार सुबह जब वन विभाग की टीम द्वारा नहर के पाइप में चले जाने के कारण लकड़बग्घा एक ही जगह पर सोया हुआ था। लेकिन जब वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने के लिए गन का इस्तेमाल किया तो लकड़बग्घा में कोई हलचल नहीं दिखी जिसके बाद ग्रामीण व वन विभाग की टीम के अधिकारी व कर्मचारी लकड़बग्घा के पास में पहुंचे तो लकड़बग्घा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जबकि वन विभाग द्वारा पिछले 3 दिन से जिंदा पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया था। प्राथमिक तौर पर शनिवार से नहर के पाइप में चले जाने के बाद लकड़बग्घा बाहर की तरफ नहीं आ पाया था और भूखा प्यासा था। क्षेत्रीय वन अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि जब लकड़बग्घा मृत अवस्था में मिला तो देखा कि उसके मुंह से लार टपक रही थी और वह पागल हो चुका था। जिसके बाद वन विभाग द्वारा लकड़बग्घे का अंतिम संस्कार किया। लकड़बग्घा के मृत पाए जाने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली। वही पशु चिकित्सक के बताया की लकड़बग्घा पिछले तीन-चार दिनों से भूखा ही घूम रहा था खरूआडा में लकड़बग्घा की मौत इंफेक्शन में भुखा रहने के कारण हुई हैं।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!