पंचायत समिति की साधारण बैठक कोरम के अभाव में की आयोजित, बिजली पानी के मुद्दों को लेकर कई बार हुआ हंगामा
अपनी नाकामियां छुपाने के लिए मिडिया को निकाला बैठक से बाहर
कल्याणपुर
कस्बे के पंचायत समिति सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की साधारण बैठक कोरम के अभाव में भी प्रधान उम्मेदसिंह अराबा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पचपदरा विधायक डाॅ. अरूण चौधरी ने भाग लिया।
विकास अधिकारी बाबुसिंह राजपुरोहित ने गत बैठक कार्यवाही का अनुमोदन कर कार्यवाही शुरू की। पंचायत समिति की बैठक में पन्द्रह सदस्यों में से प्रधान उम्मेदसिंह अराबा,उप्रधान श्रवणसिंह राजपुरोहित,सदस्य मोहनसिंह सोढ़ा, मनफूल बिश्नोई ही उपस्थित रहे, कोरम के लिए प्रतिनिधियों ने बैठक कार्यवाही रजिस्टर में हस्ताक्षर कर कोरम की खानापूर्ति की गई। बैठक में सरंपच व पंचायत समिति सदस्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर सदन की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया। बैठक जहा 11 बजे शुरू होनी थी वही 2 बजे बैठक शुरू हुई बैठक भी निर्धारित समय से दो घंटे देरी से शुरू की गई।
पेयजल की समस्या को लेकर रोड़वा सरपंच पूरणराम,नेवरी सरपंच पीराराम महिया,कुड़ी सरपंच मानाराम पालीवाल,ढ़ाणी सांखला सरपंच मेहताबसिंह करनोत,मूल की ढ़ाणी सरपंच हनुमानसिंह ने पीएचईडी के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआं ने जनता जल मिशन में प्रोजेक्ट,विभाग के अधिकारी व ठेकेदार बन्दर बांट करने में लगे हुए है,अनियमितता से कार्य करते हुए सरकार को चुना लगा कर सरपंच को बदनाम करते है। समिति की पिछली बैठकों में भी जनता जल मिशन को लेकर शिकायते की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।नेशनल हाईवे के नालों के प्रदुशित पानी की समस्या को लेकर कस्बे के व्यापारी सुजाराम पटेल,जगदीश दर्जी,उतम सिंह, ओमप्रकाश बिश्नोई,हडमानराम बिश्नोई,भीमाराम पटेल,नरेंद्र दास सन्त,प्रवीणसिंह,गोकुलराम,श्याम सिंह राजपुरोहित,महेंद्र सोनी लूणचंद बागरेचा,खगांराम पटेल, हीरालाल जींनगर ने के बैठक में कलयाणपुर गन्दे नाले से पानी निकासी के लिए पंचायत समिति की बैठक में मुद्दा उठाया तो अध्यक्ष ने उनको फटकार लगा कर बैठक से बाहर निकाल दिया। जिस पर जनप्रतिनिधि आपस में हंगामा करने लग गए। सरपंच प्रतिनिधि अभयसिंह सरवड़ी,भोपालसिंह मंडली,नैनाराम अराबा चौहान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरीसिंह सुरपुरा,बन्नाराम जाणी ने बिजली,पानी व सड़क की समस्यों को दुरस्त कराने की मांग की गई। प्रधान उम्मेदसिंह अराबा ने पंचायत समिति की साधारण बैठक में सक्षम स्तर के अधिकारी नहीं आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से जिला कलेक्टर के मार्फत बैठक में उपस्थित करने की बात कही। मंत्री कैलाश चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों को नियत समय में अपने कार्य करने के लिए निर्देशित किया। विधायक अरूण चौधरी ने कहा कि जनता ने पिछली सरकार के कार्यशैली से त्रस्त होकर परिवर्तन किया है। अपने कार्य के प्रति सजग रहकर जनता के कार्य करे। इस दौरान सुरपुरा सरपंच मुकनाराम भील,डोली सरपंच भीमाराम,कांकराला सरपंच गीगीदेवी मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के कहने पर विकास अधिकारी बाबुसिंह राजपुरोहित ने तुंरत मीडिया को बैठक भवन से बाहर किया ।