बदमाशों ने घर पर सो रहे परिवार पर किया लाठियों से हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार
बंदूक की नोक पर किया युवक व युवती का अपहरण
नमस्कार नेशन/पचपदरा
गाड़ियों में आए बदमाशों ने घर पर सो रहे परिवार पर लाठियों, डंडो से हमला कर दिया। वहीं पिस्तौल की नोक पर युवती व युवक किडनैप कर ले गए। रोकने के दौरान पिता घायल हो गया। घटना बाड़मेर जिले के पचपदरा खटटु की 7 मार्च की है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। युवक-युवतियों को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने 10 दिन बाद 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस किडनैप करने की वजह को लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रिश्तेदारी को लेकर विवाद था।
3 गाड़ियों में 10-15 लोग आए थे
भूराराम पुत्र लिछमाराम निवासी खटटू ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 7 मार्च की रात को परिवार सहित घर पर सो रहे थे। तीन गाड़ियों में सवार होकर 10-15 लोग आए और तलवार, पिस्तौल, हॉकी, दिखाकर मारपीट की, वहीं पिस्तौल दिखाकर डरा धमकाकर बहन सायती का अपहरण करने लगे तो पिता लिछमाराम ने विरोध किया था। लाठियों से वार किया इससे पिता बेहोश होकर गिर गया। कान की सोने की मार्किया निकाल कर ले गए। साथ ही जान से मारने की धमकियां देते हुए बहन व भाणेज मारपीट कर गाड़ी में डालकर ले गए। कुछ बदमाशों ने मुंह बांध दिए। घायल लिछमाराम को बालोतरा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की, बदमाशों ने बहन व भाणेज को छोड़ कर भाग गए।
5 आरोपी गिरफ्तार
एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक रिपोर्ट पर पुलिस थाना पचपदरा में मामला दर्ज किया। थानाधिकारी राजेंद्रसिंह चारण के नेतृत्व में एसआई ओमप्रकाश मय पुलिस जाब्ता की टीमों ने बदमाशों की तलाश करते संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। टीम ने मुखबिर व साइबर टीम की मदद से वगताराम पुत्र केहराराम, तगाराम पुत्र केहराराम, चुनाराम पुत्र केहराराम, सोनाराम पुत्र भानाराम निवासी घासीड़ा सिणधरी, सताराम पुत्र पुराराम निवासी भुका भगतसिह सिणधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।