15 डिग्री से नीचे पहुंचा रात का पारा, सर्द हुई रातें, दिन का तापमान स्थिर
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
रेगिस्तान में मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है। रात को ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। बाड़मेर शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाके मे सर्दी का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाके में लोगों ने ऊनी कपड़े पहनने शुरू कर दिया है। रात का तापमान भी 15 डिग्री आसपास चल रहा है। वहीं दिन का तापमान 32 डिग्री के आसपास चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में सर्दी का असर बढ़ने के साथ तापमान गिरेगा। दरअसल, थार में अब गर्मी का मौसम विदा होना शुरू हो गया है। इस बार हर साल की अपेक्षा गर्मी का असर कम रहा है। हर माह बारिश होने की वजह से गर्मी कम ही पड़ी। अब नवंबर माह में हल्की बारिश होने के बाद सर्दी का असर भी बढ़ने लगा। बीते कुछ दिनों से आसमान मे हल्के बादल छाए हुए है। वहीं सुबह के समय हल्की धुंध भी देखने को मिली है। रविवार को सुबह हवाएं चलने से सर्दी का असर ज्यादा देखने को मिला। अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों सर्दी बढ़ेगी। अगले कुछ दिन में तापमान गिरने के रात का पारा 13 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में सर्दी ज्यादा
बाड़मेर शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में सर्दी का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। गांवों में रात के समय में ग्रामीण ऊनी कपड़े पहने हुए नजर आ रहे है। वहीं रात होने के साथ चहल-पहल भी कम देखने को मिल रही है।