क्षेत्रवासियों ने इतना मान सम्मान दिया जिसका मैं हमेशा ऋणी रहूँगा : पुनाराम कॉन्स्टेबल के स्थानांतरण कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों का उमड़ा हुजूम
नमस्कार नेशन/सिवाना
निकटवर्ती मोकलसर चौकी में सोमवार को आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय की मिशाल कायम करने वाले कॉन्स्टेबल पुनाराम का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए। बता दें कि पुनाराम ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना काल में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई। उन्होने हमेशा अपना दायित्व ईमानदारी पूर्वक निभाया। इस दौरान पुनाराम भावुक होते हुए कहा कि यहां मैं कई सालों से कार्यरत रहा, मैंने पूर्ण ईमानदारी से काम किया, अब मेरा तबादला हुआ हैं जो कि सतत प्रक्रिया हैं, जिनकी हमें पालना करना पड़ती हैं, मगर आपके इस स्नेह को मैं कभी भूल नही पाऊंगा, इन शब्दों के साथ कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनके शब्दों का सम्मान किया। लोगों के समर्थन के साथ ही वो भावुक हो गए। वहीं आईदानराम ने कहा कि पुनाराम के समर्थन में इतने लोग पधारे हैं, यह उनकी कार्यशैली का ही प्रमाण हैं। तगसिंह बालावत ने कहा कि पुनाराम की कार्यशैली क्षेत्र में जानी जाती हैं, किसी भी वक्त उनको जनता की पीड़ा हेतु कॉल किया जाता था वो हमेशा जनता की सेवा हेतु सजग रहते थे। इस दौरान आईदानराम, सरपँच मोकलसर, उपसरपंच अर्जियाना-लुडराडा राजूसिंह बालावत, लक्ष्मी मेडिकल संचालक पंकज माली, ईमित्र संचालक लतीफ खान, विक्रम देवासी, अर्जुनसिंह राजपुरोहित तकनीकी अधिकारी, नागणेशी टेंट हाउस अम्बेसिंह बालावत, मांगीलाल घांची, भाजपा युवा नेता तेजाराम माली, कमलेश बामणिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भगवानाराम माली, एडवोकेट दिनेश माली, कॉन्स्टेबल रेवंतसिंह, पारसमल माली, समाजसेवी प्रकाशसिंह बालावत, भामाशाह तगसिंह बालावत, धन्नाराम साउ जसोल, गुमानसिंह कच्छवाह सहित कई प्रबुद्धजीवी मौजूद रहे।