परेशानी : समदड़ी रेलवे जंक्शन पर कोच गाइडेंस पोल की नही हैं सुविधा, यात्री हो रहे परेशान कोच ढूंढने की आपाधापी में यात्री गिरकर हो चुके हैं चोटिल
नमस्कार नेशन/समदड़ी
समदड़ी कस्बे के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस पोल सुविधा के अभाव में हर दिन आरक्षित अनारक्षित यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियों का कम समय ठहराव व अधिक यात्री भार पर रेलगाड़ी में कोच का पता लगाना यात्रियों के लिए मुश्किल हो जाता है। गाड़ी में सवार होने की आपाधापी में कई यात्री नीचे गिरकर चोटिल हो जाते हैं वहीं कई यात्री दूसरे डिब्बों में सवार हो जाते हैं। गौरतलब हैं कि जोधपुर मंडल के बड़े स्टेशनों में शामिल समदड़ी जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 सहित 3 पर कोच गाइडेंस का अभाव यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। समदड़ी जंक्शन स्टेशन बड़ा होने के कारण यहां सभी ट्रेनों का ठहराव होता है। साथ ही यहां से यात्री जोधपुर, भीलड़ी व बाड़मेर के लिए रेलगाड़ी बदलते हैं। समदड़ी स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री अपने गंतव्य स्थान के लिए लंबी दूरी तय कर दादर एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, अहमदाबाद, बैंगलोर, यशवंतपुर सहित ट्रेन में प्रतिदिन यात्रा करते हैं।
– सुविधाओं के अभाव में हजारों यात्री उठाते हैं परेशानी :
समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग पर समदड़ी रेलवे स्टेशन पर सभी यात्री रेलों का ठहराव होता है।प्रतिदिन इस रेलवे स्टेशन से सैकड़ों यात्री दादर एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, अहमदाबाद, बैंगलोर, यशवंतपुर सहित ट्रेन में प्रतिदिन यात्रा करते हैं। इसके बावजूद यहां यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
– बालक महिला व बुजुर्ग उठाते हैं परेशानी :
समदड़ी रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों का कुछ समय तक का ही ठहराव होता है। इस पर रेलगाड़ी में सवार होने के लिए यात्रियों को कोच की जानकारी नही होने पर यात्री सामान के साथ इधर इधर दौड़ते है। इस आपाधापी में कई बार यात्री गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। सुविधा के अभाव में विशेषकर बालको, बुजुर्गों एवं महिलाओं को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।
इनका कहना :
“समदड़ी जंक्शन पर कोच गाइडेंस की सुविधा नहीं होने के कारण हर दिन सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है”
–
कैलाश कंवर, सरपंच जेठंतरी
“रेलवे विभाग को यात्रियों की सुविधा को हित में देखते हुए कोच गाइडेंस की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि कई बार यात्री आनन- फानन में दूसरी गाड़ी सहित दूसरे कोच में चढ जाते हैं”