गहने व नकदी लेकर भागी लुटेरी दुल्हन, अब ससुराल वालों को दे रही फोन पर धमकी

गहने व नकदी लेकर भागी लुटेरी दुल्हन, अब ससुराल वालों को दे रही फोन पर धमकी
Spread the love

सास ने बर पुलिस थाना में करवाया मामला दर्ज

नमस्कार नेशन/पाली

शादी के बाद लड़की रुपए और गहने लेकर वापस चली गई। ससुराल वालों ने उसे वापस आने को कहा तो टालमटोल करने लगी। और रुपए-गहने देने का कहा तो धमकी दी। इस पर सास ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। मामला पाली के बर का है। इस पर बर थानाप्रभारी सुखदेव ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिराटियां खुर्द झीतड़ा निवासी 40 साल की लक्ष्मी पत्नी मोहन काठात ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने बेटे की शादी के लिए लड़की ढूंढ रही थी। इस दौरान मनोज, बबलू, कंकुदेवी और गंगा उनसे मिले। अपनी बेटी जमना की शादी उनके बेटे अजीत से करने की बात कही। दोनों की मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की गई। उसके बाद जमना उनके साथ रहने लगी। करीब एक महीने पहले आरोपी उनके घर जमना से मिलने आए और जमना को अपने साथ लेकर चले गए। जाते हुए कहा था कि वे 2 दिन में वापस भेज देंगे। लेकिन अब तक वापस नहीं भेजा। कई बार फोन करने पर भी टालमटोल करते रहे। घर की अलमारी खंगाली तो गहने और 50 हजार रुपए गायब मिले।जमना से पूछा तो धमकाने लगी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इनके खिलाफ करवाया मामला दर्ज

अजमेर जिले के ब्यावर के शिवनगर निवासी जमना पुत्री तुलसा सिंह, मनोज पुत्र भरदाराम, बबलू पुत्र भरदाराम, कंकुदेवी पत्नी तुलसा सिंह, गंगा पत्नी मनोज रावत के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!