शिक्षक ने भामाशाह की भूमिका निभाते हुए विद्यालय का करवाया रंगरोगन
पिण्डवाड़ा
सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षक गुरुदीन वर्मा शिक्षक दिवस पर भामाशाह बनकर अपने विद्यालय का रंग-रोगन करवाया है। इस दौरान शिक्षक वर्मा ने बताया कि उन्होंने खुद भामाशाह बनकर अपने विद्यालय के प्राथमिक परिसर का रंग- रोगन करवाया है। इस कार्य के लिए विद्यालय संस्थापक हड़मत सिंह राठौड़ और गांव के प्रतिनिधि ताराराम ने वर्मा का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान संस्था प्रधान ने वर्मा के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भामाशाह से सहयोग लेने से पहले यह पहल शिक्षक खुद से करें तो इससे भामाशाह भी प्रेरित होते हैं। गांव के प्रतिनिधि ताराराम ने कहा कि मेरे जीवन में और इस गांव में यह ऐसे पहले शिक्षक ने जिन्होंने खुद भामाशाह बनकर इस विद्यालय के विकास की शुरुआत की। शारीरिक शिक्षक नरेंद्रसिंह ने भी विचार व्यक्त किए। वर्मा इससे पूर्व में भी विद्यालय में जरूरी सामग्रियां भेंट कर चुके हैं। इसके लिए इन्हें उपखंड स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका हैं। इस मौके पर शिक्षक धनराज लोहार, मंजीत सिंह, इरफान खान, बिन्दु चौधरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।