ललेची माता मंदिर में आज से गूंजेगी डांडियों की धुन
नमस्कार नेशन/समदड़ी
कस्बे के ललेची माता मंदिर प्रागण में गरबा नृत्य आयोजित होगा। जहां हर रोज गरबा नृत्य किये जायेंगे। इस दौरान सेवा समिति समदडी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनी ने बताया की समदड़ी के अति प्राचीन ललेची माता मन्दिर पर्वत पर दिनांक 15 अक्टूम्बर से लगातार 9 दिन तक भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन समदड़ी बगीची के गादीपत्ति महंत नरसिंगदास महाराज के सानिध्य में होगा।पिछले दिनों ललेची माता मंदिर परिसर में हुई समदड़ी गाँव की आम बैठक में अध्यक्ष महंत नरसिंगदास महाराज की मौजूदगी में इस वर्ष भी भव्य गरबा महोत्व करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।ललेची माता मंदिर पर्वत पर आयोजित होने वाला ये गरबा बाड़मेर जिले का सबसे बड़ा गरबा है। इसमें 20 हजार से ज्यादा महिला पुरुष के बैठने की व्यवस्था अलग अलग रहती हैं
इसको लेकर तैयारियां अंतिम रूप में चल रही हैं। इस गरबा महोत्व में निजी सुरक्षा कर्मियों के अलावा पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस व पुलिश जाब्ता तैनात रहता हैं। मेले में विशेष तौर पर ललिता पंचमी को भैरव प्रवेश व होम अष्ठमी के दिन माँ काली का प्रवेश मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता हैं। इस बार पारस पादरू एवं अलग-अलग महिला गायकों द्वारा 9 दिन तक गरबा गायन व एक हजार बालक बालिकाओं द्वारा गरबो की प्रस्तुतियां दी जाएगी।