क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय, लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर नही लग रहा अंकुश

क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय, लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर नही लग रहा अंकुश
Spread the love

कार्यवाही के अभाव में चोरों के हौंसले बुलंद, आमजन में भय

सिवाना

उपखंड क्षेत्र के गांवो में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय है। जबकि मुस्तैदी का दावा करने वाली पुलिस इन चोरों के गिरोह को पकड़ नहीं पा रही है। ताबड़तोड़ चोरी की इन घटनाओं से लोगों को अब डर सताने लगा है। लगातार हो रही घटना पुलिस की सक्रियता व रात के गस्त के बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नही लग पा रहा है। सबसे बड़ा सवाल तो यह हैं कि आखिर चोर घटनाओं को आसानी से अंजाम देकर चोरों का गिरोह कैसे साफ बच निकल जाता है? क्योंकि चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों की वजह से आमजन में यह भय व्याप्त हो गया हैं कि कब किसके घर के ताले टूट जाएं। इस गिरोह के खिलाफ कार्यवाही नही होने से इनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और वो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं बावजूद इसके यह गैंग पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। दरअसल हाल ही में सिवाना उपखंड क्षेत्र के मांगी ग्राम पंचायत में सरकारी ट्यूबवेल से 12 जुलाई को रात्रि में अज्ञात चोरों ने 200 मीटर केबल चोरी कर दी। और 6 अगस्त को पुनः अज्ञात चोरो द्वारा केबल चोरी की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा लेकिन अभी तक चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं उपखंड क्षेत्र के मोकलसर-मायलावास सरहद पर स्थित वन विभाग की दो नर्सरियों के मुख्य गेट को भी चोरों ने पार कर दिया, उक्त चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश नही होने के चलते चोरों ने एक बार फिर से शनिवार रात में उपखंड क्षेत्र के कांखी गांव में अज्ञात चोरों ने पाऊं गांव में बने सरकारी ट्यूबवेल व क्वार्टर से केबल व अन्य सामग्री चोरी कर दी। केबल चोरी हो जाने की स्थिति में जलापूर्ति बंद हो जाने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं।

 

पुलिस से उठ रहा आमजन का भरोसा

चोरी की वारदात के बाद उक्त घटना का पर्दाफाश नहीं होना भी आमजन के विश्वास को खूब डगमगा रहा है। इसके बाद भी खाकी सबक लेती नजर नहीं आ रही। चोरी का ग्राफ रफ्ता- रफ्ता बढ़ता जा रह है। चोरों की निरंकुशता का आलम यह है कि वह किसी भी जगह पर चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम दे देते हैं। घरों से लेकर मंदिरों तक, दुकानों से लेकर सरकारी स्थलों तक भी चोरी करने से कतई नहीं कतरा रहे हैं। पुलिस के सुस्त रवैये के चलते चोरी के ग्राफ में गिरावट नही आ रही हैं जिसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा हैं।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!