गणपति विसर्जन  पर हजारों की तादात में उमड़ा भक्तों जनसैलाब

 गणपति विसर्जन  पर हजारों की तादात में उमड़ा भक्तों जनसैलाब
Spread the love

समदड़ी निकटवर्ती मांगला ठाकुर जी का मंदिर आम चौहटा में गाजे-बाजे के साथ गणपति विसर्जन किया। हजारों की तादात उमड़ी भक्तों की भीड़। कस्बे के मांगला में देखने को मिला। ठाकुर जी का मंदिर आम चौहटा मांगला में विनायक जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। बालाजी युवा मित्र मंडल ग्रुप एवं भक्तों ने हर वक्त दीप प्रज्ज्वलित करके रखा, आरती के वक्त पूरे गांव में ध्वनि इस कदर बाजी की हर ग्रामवासी गणेश जी की भक्ति में लीन होता नजर आए।बता दें कि यहां ठाकुर जी का मंदिर आम चौहटा मांगला में पिछले 7दिनों से चल रहे गणपति महोत्सव का समापन समारोह सोमवार को शाम 6बजे हो गया। विसर्जन के दौरान सर्वप्रथम बालाजी युवा मित्र मंडल ग्रुप द्वारा गणेश की आरती पूजा अर्चना कर पूरे गांव में गाजे-बाजे के साथ झुलस निकाला गया ओर वहीं बालाजी युवा मित्र मंडल ग्रुप द्वारा गणपति बप्पा मोरया मंगल मुर्ति मोरया के नाम पर लगें जयकारे। जिसमें बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए। वहीं डीजे पर लगाएं गए गीतों पर पूरे रास्ते पर ठाकुर जी मंदिर से तालाब पर झूमते नाचते भक्तों का तांता लगा। वहीं आदर्श तालाब में गणपति जी विसर्जन किया गया।

 भक्तों में दिखा आस्था का अनूठा संगम

मांगला ठाकुर जी मंदिर में गणपति आयोजनकर्ता बालाजी युवा मित्र मंडल ग्रुप द्वारा 7दिन पूर्व गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। भक्तों में इतनी आस्था थी कि उन्होंने 24घंटे दीप प्रज्ज्वलित होता रहा ताकि गणेश जी का आशीर्वाद भक्तों पर बनी रहें। इस दौरान आयोजन कार्यक्रम में अहम भूमिका बालाजी युवा मित्र मंडल ग्रुप की रहीं। विसर्जन के दौरान प्रसाद (लड्डू) बांटे गए।

इस दौरान सभी ग्रामीजन एवं बड़ी तादाद में महिलाएं एवं बालाजी युवा मित्र मंडल ग्रुप मांगला रहे उपस्थित।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!