बायतु विधायक हरीश चौधरी की नामांकन रैली में हजारों का जन सैलाब
नमस्कार नेशन/बायतू
आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी की नामांकन रैली में बायतु कांग्रेस मुख्यालय पर हरीश चौधरी के समर्थकों ने अपनी उपस्थिति से हरीश चौधरी के पक्ष में संदेश दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए, जिनमें बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन ख़ान, राज्यमंत्री सीता राम लांबा, ऋतु बराला, भील समाज अध्यक्ष देवा राम सरीखे मुख़्य थे।
बायतू मेरी नही आपकी ताकत से बढ़ा हैं
नामांकन रैली कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख मदन कौर और गुड़ामलानी विधायक हेमा राम चौेधरी का संदेश भी सुनाया गया। समर्थकों की बड़ी संख्या देखकर हरीश चौधरी ने अपने वक्तव्य का आरंभ ही उनके धन्यवाद से किया। उन्होंने कहा कि आपकी तादात ही मेरी ताक़त है। बायतु जो आगे बढ़ा है वह मेरी नहीं आपकी ताक़त से बढ़ा है। 11133 कि.मी पाइप लाइन बायतु में इन पांच सालों में बिछाई गई वह राजस्थान में सर्वाधिक है।
पांच वर्ष पहले 70 ट्यूबवैल थे अब 305 हैं। 35 हजार घरेलू कनेक्शन इन पांच वर्षों में दिए गए, 1400 से किमी से ज़्यादा सड़कें इन पांच वर्षों में बनीं हैं ऐसे कई विकास के कार्य किए हैं, जिसकी वजह से बायतू बढ़ता जा रहा हैं।