मारपीट और अपहरण के तीन आरोपी गिरफ्तार
नमस्कार नेशन/जालोर
मारपीट और अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को भीनमाल पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, उप पुलिस अधीक्षक वृत भीनमाल हिम्मत सिंह चारण के सुपरविजन में थानाधिकारी भीनमाल रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना हाजा पर मारपीट और अपहरण की वारदात के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 417/2023 भादस में शामिल ईश्वरलाल उम्र 23 वर्ष पुत्र छोगाराम चौधरी, निवासी थोबाउ पुलिस थाना झाब जिला सांचौर,गंगाराम उम्र 21 वर्ष पुत्र रामजीराम चौधरी, निवासी वाली पुलिस थाना बागोड़ा, जिला सांचौर और कमलेश कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र वालाराम चौधरी, निवासी आलडी पुलिस थाना, भीनमाल, जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस के द्वारा आगे अनुसंधान और पूछताछ जारी है।