स्कूल प्रांगण में किया वृक्षारोपण
समदड़ी
बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया देवड़ा स्कूल प्रांगण में मेरा देवड़ा हो हरा भरा यह संकल्प है हमारा के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रधानाध्यापक मंजू कुमावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण में बढ़ती भीषण गर्मी और प्रदूषण समाज के सामने एक बड़ी चुनौती है ऐसी चुनौती से बचाव के लिए पेड़ हमारे लिए . एक महत्वपूर्ण आधार है । अध्यापक उत्तमसिह राजपुरोहित ने कहा पेड़ और पौधे भारत माता का श्रृंगार है। और माँ भारती के इस श्रृंगार को अमर रखने के लिए हम सभी को ढाल बनकर तैयार होना है। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति सजग एवं जागरूक रहने की शपथ ली। इस अवसर पर ग्रामवासी सावलसिंह राजपुरोहित स एवं जबर सिंह मौजूद थे।