पेड़ पौधे जीवन का आधार हैं इसका संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी 

पेड़ पौधे जीवन का आधार हैं इसका संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी 
Spread the love

धोरीमना

उपखण्ड क्षेत्र के खुमे की बैरी में स्थित ठाकुरजी मंदिर परिसर में गुरुवार को पीपल का वृक्ष लगा कर ठाकुरजी भगवान से गांव में सुख-शांति व बरसात होने की प्रार्थना की। भजन गायक राधेश्याम गौड़ ने बताया कि बदलते परिवेश व ग्लोबलाइजेशन कों देखते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए आज संघन वृक्षारोपण की आवश्यकता है। इस मौके पर ठाकुरजी भगवान मंदिर पुजारी सावलदास, गुमानाराम जाखड़, भजन गायक श्रीराम बेनीवाल, लक्ष्मण दास सहित कई जने मौजूद। इस दौरान गौड़ ने बताया कि पर्यावरण को बचाना अति आवश्यक हैं। बच्चों को अपने द्वारा लगाए गए पौधों के बारे में व इनके महत्व के बारे में विस्तार से समझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के श्रृंगार के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं वो सब फिजूलखर्ची हैं क्योंकि जब तक हम पर्यावरण का श्रृंगार नही करेंगे तब तक जीव जंतुओं का जीवन खतरे में हैं। इधर विप्र सेना के स्थापना दिवस पर पौधारोपण कराकर सेवा व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित ब्राह्मण समाज ने बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की शपथ ली। बैठक में वक्ताओं ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि प्रकृति समस्त जीवों के जीवन का मूल आधार है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है। इस अवसर पर विप्र सेना जिला अध्यक्ष बाबूलाल सिंडोलिया, गौड़ ब्राह्मण समाज कोषाध्यक्ष रामाराम सिंडोलिया, सह सचिव अशोक कुमार भरींडवाल, खेल मंत्री जसराज भरींडवाल, व्यवस्थापक उदय बबेरवाल, प्रचार प्रसार मंत्री धनराज सिंडोलिया, बजरंग दल संयोजक महेश राजपुरोहित, कन्हैयालाल शर्मा, लादुराम सिंडोलिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!