जमीन विवाद से परेशान युवक ने लगाया मौत को गले
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक की मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतारक को नीचे उतारकर हॉस्पिटल पहुंचाया की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। घटना बाड़मेर सदर थाना शिवनगर मोहल्ले की है। मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है। फिलहाल पुलिस सुसाइड के कारणों का स्पष्ट पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस के अनुसार खेजड़ली थुम्बली हाल बाड़मेर शहर शिव नगर निवासी मोहनलाल उम्र 28 वर्ष पुत्र विन्जाराम रविवार रात को रूम में लगे पंखे के हुक से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह जब युवक की मां उसे बुलाने के लिए पहुंची तो रूम का गेट खोलते ही बेटे का शव दिखाई दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सदर थाना अधिकारी किशन सिंह, डीएसपी अरविंद जांगिड़ पुलिस जाब्ता मौके पर पहुचे। पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की तो एक सुसाइड नोट मिला। जिमसें जमीन विवाद लिखा गया है। पुलिस ने वीडियो ग्राफी करवाकर शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं है। अब तक कि पुलिस जांच में सामने आया है कि भाइयों के बीच बीते तीन साल से जमीन विवाद चल रहा था। सदर थानाधिकारी किशन सिंह के मुताबिक युवक ने रूम में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें प्लाट विवाद का जिक्र किया हुआ है। हालांकि अब तक कि जांच में जमीन को लेकर रिश्तेदारों में विवाद था। इसकी चलते सुसाइड किया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।