कार-बाइक की टक्कर में दो की मौत
नमस्कार नेशन/सिवाना
स्टेट हाईवे 66 पर बाइक व कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे बाइक पर सवार 2 युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक व कार को जब्त कर लिया है। घटना बालोतरा जिले के सिवाना गैस गोदाम के पास की है। मृतकों के शव को बालोतरा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार बाइक सवार सिवाना मेली गांव निवासी आम सिंह उम्र 55 वर्ष और जोग सिंह उम्र 50 वर्ष स्टेट हाईवे 68 पर जा रहे थे। इस दौरान गैस गोदाम के पास सामने आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दो गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने दो घायलों को प्राइवेट गाड़ी से सिवाना हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से बालोतरा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। बीच रास्ते में दोनों बाइक सवार युवकों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया। सिवाना थानाधिकारी पदमाराम के मुताबिक बाइक व कार की टक्कर में दो बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मृतकों के शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।