अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
नमस्कार नेशन/बालोतरा
उपखंड क्षेत्र में पिछले लंबे समय से बजरी का अवैध खनन हो रहा है। अवैध बजरी खनन वाले लूनी नदी को छलनी कर चांदी कूट रहे हैं। शिकायतों के बाद जसोल थानाधिकारी डिंपल कवंर मय जाप्ते ने बुधवार को सुबह आसोतरा गांव के समीप अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गए। इस पर जसोल थानाधिकारी डिंपल कंवर ने बताया कि पिछले लंबे समय से जसोल थाना क्षेत्र में अवैध बजरी का व्यापार चल रहा है तथा ग्रामीणों की बार-बार शिकायत आ रही थी। इसको लेकर आसोतरा गांव के पास गश्त के दौरान अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर को पकड़ा। दोनों ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गए। इस पर दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया। आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दे दी गई है। बता दें, बालोतरा क्षेत्र में जसोल, तिलवाड़ा, पारलू, जानियाना, कनाना, सराणा सहित कई जगह अवैध किया जा रहा है।