चोरी का आरोप लगाकर दो युवकों की बेरहमी से मारपीट
नमस्कार नेशन/पाली
अलग-अलग मामलों में दो युवकों से बेहरमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवकों को शुक्रवार देर शाम पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। पहली घटना रोहट थाना क्षेत्र के खांडी गांव की है। यहां रहने वाले 30 साल के तेजाराम पुत्र दुर्गाराम पटेल का कहना है कि मवेशियों को लेकर कुछ लोग आए थे। जिन्हें कुछ घंटे रूकने के लिए अपने खेत में शरण दी। इससे गांव के कुछ लोग नाराज हो गए और 10-15 दिनों ने उसके खेत में घुसकर लाठियों से उससे मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। घटना को लेकर उसने पुलिस में रिपोर्ट भी दी। दूसरी घटना देसूरी के पास सुमेर गांव की है। यहां 25 साल के शंकर पुत्र हरिदास वैष्णव से गांव के ही दो युवकों ने अकेला देख मारपीट की। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। घायल पर चोरी का आरोप लगाते हुए दो युवकों ने मारपीट की।