असंतुलित वैन विद्युत पोल से टकराई, कोई अनहोनी नही
मोकलसर
कस्बे के सरकारी विद्यालय के निकट गुरुवार को शाम 6 बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल गुरुवार को मोकलसर से सिवाना की तरफ आ रही एक सड़क पर चलती वैन गाड़ी के आगे का टायर पंचर होने से गाड़ी असंतुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक मोकलसर गांव के राजकीय रामदान हुंडिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के आगे चलती गाड़ी के टायर से हवा निकल जाने से गाड़ी असंतुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे विद्युत पोल के दो टुकड़े हो गए और विद्युत तार सड़क पर ही गिर गया। इस पर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को फ़ोन कर विद्युत सप्लाई बंद करवाई। शाम का वक़्त होने और विद्यालय की 4बजे छुट्टी हो जाने के बाद दुर्घटना होने से बड़ा हादसा टल गया नहीं तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नेशनल हाइवे से विद्युत तार को हटवाकर मार्ग को सुचारु किया। वहीं दुर्घटना की जानकारी पर मोकलसर चौकी से दीपक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम को खुलवाया और अग्रिम कार्यवाही की।