मूमल को रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति के तहत 25 हजार सालाना प्रोत्साहन राशि भेट

मूमल को रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति के तहत 25 हजार सालाना प्रोत्साहन राशि भेट
Spread the love

नमस्कार नेशन/बाड़मेर

जिले के शिव के शेरपुरा कानासर गांव निवासी नव प्रतिभावान खिलाड़ी मूमल मेहर की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने व आगे सतत खेल कौशल का विकास करने के लिए बुधवार को रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति के तहत सालाना 25 हजार की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान डाॅ रूमा देवी ने कहा कि मूमल की प्रतिभा ने हमारी गांव की बच्चियों के सपनो को नई उङान दी है। साथ ही कहा कि मूमल के जैसे टेलेंट को देखकर अन्य बच्चियों में हौसला जगेगा। पिछले 2 सालो से संस्थान की और से अनीशा बानो को छात्रवृत्ति दी गई है। अनिशा को देखकर मूमल भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ी है। अब मूमल को देखकर अन्य बच्चियों को हौसला मिलेगा वो भी आगे बढ़ेंगी। मूमल छुट्टियों में क्रिकेट की अच्छी तैयारी करे।
संस्थान भारतीय क्रिकेट बोर्ड व कई अन्य खेल एकेडमिज से मूमल को प्रोत्साहन देने की उम्मीद करता है। तीन साल पहले हमारे मन में था की हमारे बाड़मेर में टेलेंट बहुत है परंतु संसाधनों के अभावों के कारण छुपा हुआ है, इसी अभाव को काम करने के लिए चवा गांव में स्टेडियम का निमार्ण करवाया जा रहा है। बालिका छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी ने कहा कि मूमल अब सेलिब्रेटी पहचान बनाकर बाड़मेर का नाम गौरवान्वित किया है। इससे दूसरी बालिकाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिभा आई सामने

मूमल के कोच रोशन खान ने बताया की गांव के स्कूल में छोटा सा ग्राउंड था जिसमे अनीशा बानो ने प्रैक्टिस की थी वहीं मूमल मेहर ने भी प्रेक्टिस की है, उस छोटे से ग्राउंड में प्रेक्टिस कराना मुस्किल था परंतु खेलने की लगन थी तो रुके नहीं। उसके बाद मूमल की इंस्टाग्राम आईडी बनाई जिसके द्वारा क्रिकेटर सूर्यकुमार की तरह शॉट वाला वीडियो वायरल हो गया। सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की। जब रूमा देवी जी का मैसेज आया की छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है तो ये हमारे लिए सपना साकार होने जैसा है।

ये रहे उपस्थित

रूमा देवी क्राफ्ट सेंटर बलदेव नगर में आयोजित सम्मान समारोह में बालिका छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी, यशोदा चौधरी जोधपुर, राखी राठी, सरपंच सीता देवी, अनिशा बानो, रोशन खान, कृष्णा भूमि बालिका छात्रावास के गोविंद सारण, सोनाराम के जाट समेत कई विद्यार्थी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!