अमेरिकी संसद युवा विधायक भाटी को करेगी सम्मानित
नमस्कार नेशन/शिव
बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा के सबसे युवा विधायक बने रविंद्र सिंह भाटी को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के सांसद थानेदार ने ई-मेल के जरिए पत्र भेजकर जीत की बधाई दी है। साथ ही लिखा कि भाटी कम उम्र में शिव विधानसभा निर्वाचित विधायक बने है, जो युवाओं के लिए प्ररेणा हैं। ई-मेल में लिखा है कि भाटी का अटूट जुनून राष्ट्रीय दलों की संबद्धता को पार कर चमकता हुआ नजर आ रहा है। इस तरह युवाओं की लोकतंत्र के उत्सव में सक्रियता आधुनिकीकरण में योगदान के लिए प्रोत्साहित कर रही है। लिखा कि अमेरिकी संसद भाटी की सेवा के प्रति अटूट समर्पण के लिए सम्मानित करेगी। आपको बता दे कि रविंद्र सिंह भाटी जिले की शिव विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े और इतिहास में पहली बार निर्दलीय के तौर पर विधायक बनकर रिकॉर्ड तोड़ा है। यह सीट प्रदेश में हॉट सीट थी क्योंकि यहां दसवीं बार कांग्रेस से अमीन खान चुनाव लड़ रहे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के बागी जिलाध्यक्ष फतेहखान, भाजपा से स्वरूपसिंह व आरएलपी से पूर्व विधायक जालम सिंह मैदान में थे। ऐसी स्थिति में इस सीट पर प्रदेश से लेकर देश भर के लोगों की नजर थी।
भाटी छात्र राजनीति से शुरूआत कर बने विधायक
रविंद्र सिंह भाटी ने जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर में भी निर्दलीय चुनाव लड़ा और एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों को हराकर इतिहास रचा था। इसके बाद कोविड की वजह से तीन साल तक अध्यक्ष बने रहे। इसके बाद अपने अरविंदसिंह भाटी को भी जिताने में भी अहम् भूमिका निभाई थी। इसके बाद अपने गृह जिले और विधानसभा में एमएलए की तैयारी में जुट गए। बीजेपी में शामिल हुए। लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा और शिव इतिहास में पहली बार निर्दलीय ने जीत हासिल की।