अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
Spread the love

नमस्कार नेशन/ बालोतरा 

एक शाम महाराज श्री अग्रसेन के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाराज की 5149 जयंती के उपलक्ष में तेरह दिवसीय कार्यक्रम के नौवे दिन महोत्सव समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस दौरान समिति प्रवक्ता राहुल अग्रवाल ने बताया गया कि बुधवार शाम 7:00 बजे वृंदावन बगीची में अग्रसेन अंताक्षरी आयोजन किया गया। जिसमें प्रतियोगिता प्रायोजक स्वर्गीय सुआ देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री रामेश्वरलाल बंसल परिवार का जयंती महोत्सव समिति द्वारा स्वागत व सम्मान कर प्रतियोगिता शुरू की गई, जिसमें कुल बारह टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल राउंड में अग्रवंशज ग्रुप ने 70 पॉइंट बनाकर जीत हासिल की।

 

खिलाड़ियों का सम्मान, अतिथियों का बहुमान

मंच संचालन आशीष झा ने किया। समिति अध्यक्ष हितेश जिंदल द्वारा दुपट्टा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही आयोजित बॉक्स क्रिकेट बालिकाओं व महिलाओं में कक्षा 8 से ओपन प्रतियोगिता का 4 सीजन ग्राउंड में आयोजित की गई जिसके प्रायोजक नेहा सिंगल व दीपक सिंगल परिवार का जयंती महोत्सव समिति द्वारा स्वागत व सम्मान कर प्रतियोगिता शुरू की गई। जिसमें कुल 7 टीमों ने भाग लिया। फाइनल राउंड में बजरंग दल टीम ने 21 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल की। जिसका जयंती महोत्सव समिति उपाध्यक्ष मुकेश बिंदल द्वारा टीम को बधाई दी गई। साथ ही कान्हा दरबार महिला द्वारा आयोजित प्रतियोगिता प्रायोजक भरत जिंदल एंड कंपनी जयंती महोत्सव समिति द्वारा स्वागत व सम्मान कर प्रतियोगिता शुरू की गई, जिसमें कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान डिंपल बजारी ने अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति मीटिंग की थीम पर कान्हा दरबार का भव्य दरबार सजाकर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेम जिंदल, राजकुमार सिंगल, निखिल अग्रवाल, अनिरुद्ध लोहिया, जयंती महोत्सव समिति सचिव शत्रुघ्न अग्रवाल इवेंट मैनेजमेंट नवीन बंसल गौरव गोयल, विष्णु गर्ग, लक्ष्मी देवी, कीर्ति सिंहल, संदीप बंसल, वैभव गोयल, विपुल सिंहल, रौनक गोयल, विवेक गर्ग, लक्ष्य जिंदल, विकास अग्रवाल, निखिल बजारी, बसंत गोयल सहित कई जने मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!