विकसित भारत संकल्प यात्रा आज से ;कोड़का और करड़ा से होगी शुरूआत, केंद्र की योजनाओं का मिलेगा लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा आज से ;कोड़का और करड़ा से होगी शुरूआत, केंद्र की योजनाओं का मिलेगा लाभ
Spread the love

नमस्कार नेशन/रानीवाड़ा

रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। नई सरकार के पहले अभियान को सफल बनाने के लिए शासन प्रशासन और कर्मचारियों की टीम जुट चुकी है। रानीवाड़ा और सरनाऊ वंचायत समितियों में कार्यकम को अंतिम रूप दिया गया है। वैन सहित अन्य सामग्रियां पहुंच चुकी है। विकास अधिकारी हनुमान चौधरी ने बताया कि रानीवाड़ा और सरनाऊ पंचायत समितियों में कार्यक्रमों को अंतिम रूप देकर कल 17 दिसंबर को कोड़का और पूर ग्राम पंचायत से कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। कोड़का में एसडीएम भागीरथराम चौधरी के दिशा निर्देशन और स्थानीय विधायक रतन देवासी की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। रानीवाड़ा में 16 दिन और सरनाऊ में 9 दिन तक अभियान संचालित होगा। एक दिन में दो ग्राम पंचायतों में यात्रा का कार्यक्रम होगा।

 

क्या होगा इस अभियान में

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देकर आमजन का लाभांवित किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि चिरंजीवी योजना की जगह अब प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना लागू की जा रही है, इस योजना में पात्र लोगों का पंजीयन किया जाएगा। इसी तरह पीएम गरीब कल्याण योजना, अन्त्योदय योजना, पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान योजना, केसीसी योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर नल योजना, स्वामितत्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रमाण योजना, नेनो फर्टिलाइजर्स योजना, मेरा भारत स्वंयसेवक योजना के तहत पंजियन करवाकर लाभ दिया जाएगा। इस दौरान पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा।

 

कब कहा होगा कार्यक्रम

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ रानीवाड़ा समिति में 17 को कोड़का और करड़ा, 18 को दांतवाड़ा और करवाड़ा, 19 को कुडा और गांग, 20 को मैत्रीवाड़ा और दहीपुर, 21 को रतनपुर और जाखड़ी, 22 को जोड़वास और आजोदर, 23 को धानोल और धामसीन, 26 को बामनवाड़ा और बड़गांव, 27 को रामपुरा और डूंगरी, 28 को मालवाड़ा और सूरजवाड़ा, 29 को कागमाला और चितरोड़ी, 30 को आलडभ् और वणधर, 2 जनवरी को चाटवाड़ा और तावीदर, 3 को आखराड़ और सिलासन, 4 को मेडा और रानीवाड़ा खुर्द और 5 को जालेरा खुर्द में कैंप होगा। इसी तरह सरनाऊ समिति में 17 को पूर और दाता, 18 को नैनोल और पांचला, 19 को दुगावा और सुरावा, 20 को लाछीवाड़ और सांकड़, 21 को सेवाडा और मौखातरा, 22 को कोटडा और भाटीप, 23 को गुंदाउ और सेडिया, 26 को राजीव नगर और सरनाऊ और 27 को कुडा में आयोजित होगा।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!