डोडा पोस्त की तस्करी करते ग्राम विकास अधिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

डोडा पोस्त की तस्करी करते ग्राम विकास अधिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
Spread the love

सांचौर में पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा 75 लाख का डोडा पोस्त

पुलिस को देख भाग रहे दो आरोपी गिरफ्तार, झाब पुलिस ने की कार्यवाही

सांचौर

 डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए एक ग्राम विकास अधिकारी झाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया। झाब पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 75 लाख का डोडा पोस्त बरामद किया है। आरोपी 22 कट्टों में डोडा पोस्त भरकर पिकअप गाड़ी में परिवहन कर रहे थे। जिन्हें पकड़ लिया गया है। कार्रवाई जिले की झाब पुलिस ने गश्ती के दौरान की। झाब थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि पुलिस थाना झाब मय जाब्ता सरहद चौरा में गौशाला के पास कच्चे रास्ते पर गश्त कर रही थी। इस दौरान गोचर भूमि में पुलिस वाहन को देख कर सामने से एक पिकअप वाहन के चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। तस्करों की पिकअप के आगे गड्ढा आने से पिकअप छोड़कर आरोपी भागने लगे। इस दौरान पुलिस जाब्ते ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इनमें एक आरोपी दीपाराम विश्नोई ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है। जो पहले पुलिस कांस्टेबल भी रह चुका है। सांचौर एसपी हरी शंकर ने बताया कि सांचौर के एडिशनल एसपी सुरेश कुमार मेहरानिया और डीएसपी जेठूसिंह करणोत के निकटतम सुपरविजन में झाब थानाधिकारी कमलेश के नेतृत्व में झाब पुलिस जाब्ते ने गश्त सरहद चौरा में कार्रवाई की। पिकअप में भरे 22 कट्टो में 444.520 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस बरामद डोडा पोस्त की बाजार कीमत 75 लाख रुपए है। इस कार्रवाई में मनोहरलाल, भजनलाल, भागीरथराम, शांतिलाल और रूगाराम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!