गोगामेड़ी हत्याकांड पर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश बाड़मेर-बालोतरा बंद; टायर जलाकर किया प्रदर्शन, बैरिकेड्स उठा कर फेंके  

गोगामेड़ी हत्याकांड पर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश बाड़मेर-बालोतरा बंद; टायर जलाकर किया प्रदर्शन, बैरिकेड्स उठा कर फेंके  
Spread the love

नमस्कार नेशन/बाड़मेर

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने पर सर्व समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बाड़मेर-बालोतरा जिले बंद करने के आह्वान पर बाड़मेर में सुबह से मार्केट बंद रहा। वहीं, बालोतरा में बंद का असर मिला जुला असर देखने को मिला। युवाओं की अलग-अलग टोलियों दुकानें बंद नहीं करने पर जबरदस्ती करते भी नजर आए। वहीं, अहिंसा सर्किल पर पुलिस बेरिकेट्स को तोड़ते नजर आए। पुलिस ने बाड़मेर बालोतरा में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहे है। इधर कल्याणपुर कस्बे के स्टेट हाईवे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर मामले में बाड़मेर शहर के अहिंसा सर्किल पर करीब दो घंटे तक चारों रास्ते बंद किए रखे हैं। वही टायर जला कर जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले अहिंसा सर्किल पर लगे पुलिस बैरिकेड्स को खींचकर भीड़ में ले गए। वहां पर तोड़ने लगे और उठाकर फेंकने लगे। सर्किल पर दो एएसपी, चार थानों के थाना अधिकारी में मय पुलिस जाब्ता तैनात रहा। दो घंटे की समझाइश के बाद युवा व प्रदर्शनकारी माने और ज्ञापन देकर रास्ता खुलावाया।

 

सर्व समाज के लोगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

सर्व समाज के लोगों ने बाड़मेर शहर बंद करवाकर उसके बाद शहर में जस्टिस फॉर सुखदेवसिंह का बैनर लिए रैली निकाली। वहीं हत्यारों को फांसी दो के नारे भी लगाए। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। वहीं दूसरा ज्ञापन अहिंसा सर्किल पर युवाओं ने एएसपी को दिया।

 

बाजार बंद रखकर किया विरोध प्रदर्शन

बुधवार को बाड़मेर और बालोतरा जिले के बंद करने आह्वान के बाद बाड़मेर शहर से लेकर कस्बे बंद रहे। बालोतरा जिले के कल्याणपुर, समदड़ी सहित आसपास के सभी कस्बों का मार्केट बंद रहा। वहीं कल्याणपुर में सर्व समाज के लोगों ने टायर जलाकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं लोगों की एक ही मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर या फांसी दी जाए या फिर एनकाउंटर किया जाए। वहीं बाड़मेर शहर में व्यापारियों ने बंद आह्वान पर समर्थन देते हुए मार्केट बंद रखा। वहीं सर्व समाज के लोगों अलग-अलग टोलियां बनाकर कई जगह मार्केट बंद भी करवाया। शहर के स्टेशन रोड, गांधी चौक, इलुजी बाजार, तन सिंह मार्केट सहित बाजार बंद रहे।

 

करणी सेना के अध्यक्ष को घर में घुसकर गोलियां मारीं थीं

मंगलवार 5 दिसंबर दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले थे। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों की फायरिंग में उनको गोगामेड़ी के घर ले जाने वाले युवक नवीन शेखावत की भी मौत हो गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!