अवैध बजरी खनन के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, एडीएम को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
जालोर
जालोर जिले में अवैध बजरी खनन रोकने व अवैध बजरी स्टॉक को जब्त करने की मांग सेरणा गांव के ग्रामीणों ने की है। उन्होंने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। जसवंतपुरा पंचायत समिति पूर्व सदस्य का कहना है कि अवैध बजरी खनन बंद नहीं हुआ तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। जसवंतपुरा उपखण्ड के सेरणा गांव के किसानों व ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एडीएम शिवचरण मीणा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जसवंतपुरा पंचायत समिति के पूर्व सदस्य विक्रम सिंह ने कहा कि अवैध बजरी स्टॉक को सील किया जाए। अन्यथा लोकसभा चुनाव का मतदान नहीं किया जाएगा। सरपंच जयदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि जसवंतपुरा उपखण्ड क्षेत्र के सेरणा गांव के पास से बहने वाली सुकड़ी नदी में करीब 1 वर्ष से अवैध खनन किया जा रहा है। यह खनन सत्यस्वरूप सिंह जादौन के नाम की लीज की आड़ में करीब 5-7 किलोमीटर लंबी नदी में करीब 25 से 30 फीट गहराई तक हो रहा है। साथ ही अवैध खनन करके नदी के पास में खातेदारी भूमि में लाखों टन बजरी बिना वजन तोल जमा की गई है। जो अवैध तरीके से सप्लाई हो रही है। अवैध खनन मशीनों द्वारा किया जा रहा है। इससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रॉयल्टी कर्मी, भूमाफिया दिन-रात बिना नंबर की काले शीशे की कैम्पर में शराब के नशे में धुत होकर हथियार लहराते हुए घूमते हैं। जिससे ग्रामीणों व बच्चों में दहशत का माहौल है। रॉयल्टी कर्मियों को रोक-टोक पर जान से मारने की धमकी देते हैं। जिससे नाराज ग्रामीणों ने अवैध बजरी खनन को रोकने व स्टॉक को जब्त करने की मांग की।
ग्रामीणों व खनन विभाग में वार्ता
ज्ञापन के बाद एडीएम शिव चरण मीणा व एएसपी रामेश्वरलाल की मौजूदगी में ग्रामीणों और खनन विभाग के अधिकारी के बीच में वार्ता हुई। जिसमें खनन विभाग टीम बुधवार को मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी। इस दौरान मोडसिंह, कमलसिंह, विक्रमसिंह, पदमाराम, मोहनसिंह, कपूराराम, परबत सिंह, पोलसिंह, वागसिंह, उम्मेद बजारा, पांचाराम, जोगाराम, दशरथ सिंह, शौकत खां, भंवरसिंह व राजूसिंह सहित कई ग्रामीण ने कार्रवाई की मांग की।