तुलछाराम महाराज का ग्रामीणों ने किया स्वागत

तुलछाराम महाराज का ग्रामीणों ने किया स्वागत
Spread the love

नमस्कार नेशन/जसनगर

कस्बे में ब्रह्मलीन श्री खेतेश्वर महाराज के परम शिष्य तुलछाराम महाराज के आगमन पर आसपास के सैकड़ों भक्तों ने अगुवाई की। महाराज के आगमन की सूचना पर जसनगर के बस स्टैंड, मुख्य बाजार, केकीदड़ा मार्ग, राजपुरोहित समाज भवन पर पलक पावडे बिछा कर महिला-पुरुषों ने वंदना कर आशीष प्राप्त किया। इस दौरान महाराज ने कहा कि प्रतिदिन अपने नित्य क्रिया से ईश्वर की आराधना के साथ दिन की शुरूआत करें इससे आपका दिन मंगलमय होगा। इस दौरान प्रभुसिंह राजपुरोहित, सुगनसिंह, रेवतसिंह, कानसिंह, रामेश्वरसिंह, भगवानसिंह, श्रवणसिंह राजपुरोहित, मदनसिह, ओमसिंह, श्यामदास वैष्णव सहित दूरदराज के सैकड़ों भक्त शामिल हुए।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!