समदड़ी स्काउट गाइड द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
समदड़ी
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर राजकीय खेल मैदान परिसर में चल रहा है शिविर के 300शिविरार्थियों द्वारा आमजन को जागृत करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी तथा लीडर ट्रेनर रतनलाल राणावत , गणेशाराम बुनकर, चुन्नीलाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली खेल मैदान से प्रारंभ होकर बस स्टेंड, गौर का चौक, बावड़ी चौक झुपा मठ, ललेची माता मन्दिर से होते हुए पुनः खेल मैदान पहुंची, जहां पर मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी ने कहा कि हमें आमजन को जागरूक करना होगा कि मतदान के दौरान सभी मतदाता निष्पक्ष एवं बगैर किसी प्रलोभन के योग्य उम्मीदवार का चयन करें। इस अवसर पर उपस्थित मानाराम गुड़सर , केवाराम, भूराराम, मदनलाल भील ,सीता देवी सहित स्काउट गाइड्स कब बुलबुल को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई।