वादी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 का शुभारंभ
धोरीमना
बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत बाछड़ाऊ के वीर तेजाजी क्रिकेट स्टेडियम में वादी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 का भव्य उद्घाटन जेठाराम पूर्व सीआईडी ऑफिसर के मुख्य आतिथ्य और बाबूराम केनावत अध्यक्ष वादी समाज बाड़मेर की अध्यक्षता में किया गया। जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में पेमाराम बलियारा सरपंच प्रतिनिधि बाछड़ाऊ, लिखमाराम गोदारा, मोहनलाल सैन छात्रसंघ अध्यक्ष मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 17 टीमें भाग ले रही है। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेठाराम ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता करवाने से समाज में एकता बनी रहती है। बाबूराम केनावत ने खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आपसी भाईचारा कायम रखने की बात कही। इस दौरान मोहनलाल सोलंकी, सौहनलाल जगत, अंबाराम, खेताराम, इशु सोलंकी सहित समाज बंधू मौजूद रहे।