मूढ़ का गर्मजोशी से किया स्वागत

मूढ़ का गर्मजोशी से किया स्वागत
Spread the love

नमस्कार नेशन/पाटोदी

निकटवर्ती ग्राम गुंदावाडी में शनिवार को बीजेपी पार्टी बायतु विधानसभा से बालाराम मूढ भावी एमएलए बीजेपी से गण नेताओ के साथ देवयात्रा निकलकर गुंदावाडी पहुंचकर माता उजलिया बायोसा, महा सतीमा, माता आरंबे मंदिर में दर्शन कर महाराज सोमपुरी वह गांव बुजुर्को का आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमे बीजेपी कार्यकर्ता बालारामजी मूढ, तिलोकचंद चौधरी, चेनाराम चौधरी, नारायणसिंह, राजपुरोहित, जोगेंद्र कुमार, ममता प्रजापत, पूर्व प्रधान पाटोदी भोमाराम, सरपंच चिल्लानाडी, गणपतराम प्रजापत, सरपंच भागनपुरा, हनुमानराम प्रजापत, गेनाराम प्रजापत मंडल अध्यक्ष पाटोदी, रिदाराम माली, छगनाराम सुधार, मोहनसिंह राजपुरोहित समाज सेवक, पूनमसिंह, सीधप, पूनमसिंह मानना, पुखराज माली अन्य भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!