गोगामेड़ी की हत्या के बाद सर्व समाज में आक्रोश; खुलासा नही होने पर बाड़मेर बंद करने की दी चेतावनी
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजपूत समाज सहित सर्व समाज के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बाड़मेर के महावीर पार्क में सर्व समाज के लोग जुटे। लोगों ने हत्या को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की और कहा- अन्यथा कल बाड़मेर बंद रखने के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। रिडमलसिंह दांता ने कहा कि पुलिस ने समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो बाड़मेर को कल बंद किया जाएगा। दरअसल, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मर्डर की खबर आग की तरह प्रदेश में फैल गई। गोगामेड़ी के समर्थकों और राजपुत समाज के लोग महावीर पार्क में इकट्ठे हुए। वहां बैठक कर निर्णय लिया कि आज जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देंगे इसके बाद अगर पुलिस ने कल 10 बजे तक हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कल बाड़मेर को बंद किया जाएगा। रिड़मलसिंह दांता के मुताबिक करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी के घर तीन बदमाश आए। घर में घुसकर उन पर अंधाधुंध गोलियां दाग दी। पुलिस ने हत्यारों का खुलासा कर गिरफ्तार नहीं की तो कल बाड़मेर सहित पूरे राजस्थान को बंद किया जाएगा। आज कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर सूचना दे रहे हैं।