बेटियों के सम्मान, शिक्षा, सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु हम सदैव प्रतिबद्ध – विधायक प्रजापत*

बेटियों के सम्मान, शिक्षा, सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु हम सदैव प्रतिबद्ध – विधायक प्रजापत*
Spread the love

बालोतरा।पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर विकास कार्यों का लोकार्पण किया।विकास कार्यों के क्रम में शनिवार को विधायक प्रजापत ने बालोतरा में जिला रसद विभाग कार्यलाय का शुभारंभ किया तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालोतरा में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर बालिकाओं से संवाद किया। इसके पश्चात विधायक ने नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहरु कॉलोनी बालोतरा के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होकर उपस्थित वार्डवासियों से संवाद किया। इस अवसर पर पधारे वार्डवासियों को संबोधित करते हुए प्रजापत ने कहा कि इस विद्यालय के क्रमोन्नत की मांग लम्बे समय से चल रही थी, यहां के स्थानीय निवासियों की मांग को देखते हुए मेरी अनुशंसा से इस विद्यालय को क्रमोन्नत किया है। इस विद्यालय के क्रमोन्नत होने से यहां की बालिकाओं को उच्च माध्यमिक शिक्षा हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा। वार्ड पार्षद गोविन्द जीनगर ने बताया कि इस विद्यालय के क्रमोन्नत होने की पूरे वार्डवासियों को दीपावली से भी बढ़कर खुशी है, क्योंकि लंबे समय से हमारी मांग थी कि इस विद्यालय को क्रमोन्नत किया जाए। समस्त वार्डवासियों विधायक मदन प्रजापत का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर मेहबूब खान सिंधी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगन जोगसन, गोविंद जीनगर, बाबूलाल नामा, हड़मानराम मेघवाल, सालगराम परिहार, मांगीलाल सांखला, टीकामाराम लेघा, जाकिर हुसैन, पारस तीरगर, स्वरूप सिंह जागसा, बगदाराम बॉस आदि मौजूद

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!