आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित; आधारभूत सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम कर दे आमजन को राहत – जिला कलक्टर
बालोतरा
:जिला कलक्टर राजेंद्र विजय की अध्यक्षता में सोमवार को आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, पुलिस उपअधीक्षक सुभाषचंद, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश जोशी समेत सभी विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने आवश्यक सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम करते हुए आमजन को राहत देने की बात कही। उन्होंने जिले में जल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति एवं समस्याओं पर चर्चा करते हुए कीटनोद और बिठूजा में ट्यूबवेल को पुनः शुरू करवाने के साथ पानी के वैकल्पिक स्रोतों के रखरखाव के निर्देश दिए। जिले में ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां एक सप्ताह से अधिक समय से जलापूर्ति नही हो पा रही है वहां वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय में जल कनेक्शन की सूची जल विभाग को उपलब्ध करवाते हुए सभी स्कूलों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जिले में झूलते तारों और क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की समीक्षा करते हुए तत्काल प्रभाव से बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद को टीम गठित कर नगर परिषद क्षेत्र में क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों का सर्वे करा बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद को लूणी नदी के पास स्थित जीएसएस की भूमि को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण मुक्त करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में बकाया घरेलू विद्युत कनेक्शन का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विद्युत खंबों के मध्य अधिक दूरी के कारण झूलते तारों को व्यवस्थित करने के लिए उनके बीच अतिरिक्त खंभों को लगाने के साथ ही जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने बैठक के दौरान शहर में पार्किंग स्थानों को चयनित कर पार्किंग बोर्ड लगाने तथा यातायात व्यवस्था को आमजन के लिए सुलभ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को जिला अस्पताल में नियमित साफ सफाई करने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने के साथ अवैध क्लीनिक और जांच परीक्षण केंद्रों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने बायोमेडिकल कचरे को व्यवस्थित निस्तारण करने तथा बायोमेडिकल कचरे को व्यवस्थित निस्तारण नहीं करने वाले प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की निःशुल्क जांच एवं दवा योजना का लाभ आमजन को मिले सुनिश्चित करने को कहा।जिला कलक्टर ने नगर परिषद को शहर में साफ सफाई सुनिश्चित करने, पार्कों की नियमित साफ सफाई और बेहतर विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिवरेज लाइन में रासायनिक पानी की निकासी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहर में पार्कों को विकसित करने तथा शहर के सौंदर्यकरण के कार्यों को करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में स्थित शौचालयों का 31 जनवरी तक मरम्मत करा व्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए। जिले में बनने वाले 4 मॉडल शौचालयों पर चर्चा करते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 34 सड़को का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण सड़कों का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने तथा विद्यालय स्तर पर आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने के निर्देश दिए।