होसपेट से रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं का स्वागत किया
मायलावास
उपखंड क्षेत्र के मायलावास चौराया पर स्थित खेतेश्वर आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को होसपेट से रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं का ग्रामीणों व स्टाफ द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान राजपुरोहित समाज के अध्यक्ष भबूतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मारवाड़ी प्रवासी विष्णु समाज द्वारा होसपेट में भव्य बाबा रामदेवजी का मंदिर बनाया गया हैं, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा होनी हैं इसके लिए ज्योत लेने होसपेट से रामदेवरा के लिए बस के द्वारा जा रहे हैं। मायलावास सरपंच अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि होसपेट से रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं का विद्यालय परिसर में ग्रामीणों, स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भगवानसिंह, भंवरसिंह, कपूरसिंह, मोहनलाल सैन, सुजाराम, प्रकाश सुथार, नरपतसिंह सहित समस्त विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।