रात में घर में घुसे चोर को पकड़ा तो मारा चाकू
नमस्कार नेशन/पाली
पाली में देर रात को चोरी की नीयत से दो बदमाश एक घर में घुस गए। आवाज होने पर युवक जागा तो एक चोर भाग गया। दूसरे को पकड़ने का प्रयास किया तो वह युवक को चाकू मार भाग गया। घायल युवक ने अपने दोस्त को कॉल किया जो उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। बांगड़ हॉस्पिटल में युवक का इलाज जारी है। सदर थाने के हेड कांस्टेबल नवलाराम ने बताया कि घटना बुधवार रात को सदर थाने के मानपुरा भाकरी क्षेत्र में हुई। यहां रहने वाले 35 साल के निसार पुत्र इंसाफ ने पर्चा बयान में बताया कि रात करीब एक बजे घर में आवाज हुई तो वह उठा। देखा तो दो युवक घर में नजर आए। एक जना उसे देखकर भाग गया। दूसरा भागने लगा तो उसे पकड़ा। इस दौरान उसने चाकू से दो-तीन वार किए। एक चाकू उसके पेट में लगा जिससे वह घायल हो गया और चोर भाग छूटा। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट लेकर जांच शुरू की।