पंचायत सहायक भर्ती से वंचित विद्यार्थी मित्रों को कब मिलेगा हक

पंचायत सहायक भर्ती से वंचित विद्यार्थी मित्रों को कब मिलेगा हक
Spread the love

सरकार कथनी और करनी में गहलोत जी कहते हैं मैं देते-देते नहीं थकुगा तुम मांगते मांगते थक जाओगे और हम मांगते मांगते थक गए

 

नमस्कार नेशन/सिवाना

 

घोषणा पत्र 2018 में विद्यार्थी मित्रों को रोजगार देना और नियमित करने का वादा किया था गहलोत सरकार ने 2008 में शिक्षा विभाग के रिक्त पदों पर विद्यार्थी मित्र पद शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अल्प मंडे 2750 में 23130 विद्यार्थी मित्रों को नियुक्ति किया 2014 तक अल्प मंडे में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बच्चों को विद्यालय में पढ़ाया 2014 अप्रैल में बीजेपी सरकार द्वारा उन्हें हटा दिया गया पद से

2017 बीजेपी सरकार ने पंचायत सहायक भर्ती निकाली गई जिसमें योगिता 12वीं पास थी अनुभव के आधार पर हर पंचायत स्तर पर तीन-तीन विद्यार्थी मित्रों को नियुक्त करने थे मगर पंचायत स्तर पर भाई भतीजा वाद के कारण अनुभवी विद्यार्थी मित्र 6500 शेष रह गए गए हैं। घोषणा पत्र 2018 में विद्यार्थी मित्रों को रोजगार देने का वादा किया था इसके बाद वंचित विद्यार्थी मित्रों ने हजारों ज्ञापन दिए 500 से अधिक डिजायर मंत्री विधायक आदि से लिखवाकर मुख्यमंत्री महोदय को फैक्स भेजा 52 दिन तक बीकानेर में धरना प्रदर्शन पानी की टंकी पर बिछड़े जयपुर में 50 बार शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया मांगे मनवाने के लिए 165 वंचित विद्यार्थी मित्रों ने आर्थिक टांग हाली के कारण आत्महत्या कर ली गई अब सभी वंचित विद्यार्थी मित्रों ने सरकार को समय रहते हुए रोजगार नहीं देने पर वादा खिलाफी आरोप लगाया है और उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है अगर आप रोजगार नहीं दे सके तो वंचित विद्यार्थी मित्रों की मांग है सरकार ने उम्र में शीतलता दी है आयु में दिए हैं योग्यता में शिथिलता दिए तो हम लोगों को शीतलता क्यों नहीं मिल रही है अन्य संविदा कर्मियों कि तरह सरकार अपने वादा से हट रही हैं और चुनावी भी घोषणा पत्र थोथा घोषणा बेरोजगारों को आर्थिक तंगहाली से आत्महत्या करना पड़ रहा है कांग्रेस सरकार सरकार में सेवा नियम 2022 में शिथिलता देते हुए हमें रोजगार दिया जाए यह बात वंचित विद्यार्थी मित्र रमेश कुमार तहसील समदड़ी जिला बालोतरा ने कही।

 

 

इनका कहना

 

समय रहते सेवा नियम 2022 में सरकार शिथिलता देते हुए वंचित विद्यार्थी मित्रों को रोजगार नहीं दिया तो आने वाले चुनाव में हम उनका विरोध करेंगे

वंचित विद्यार्थी मित्र अध्यक्ष महासचिव रामनिवास शर्मा पाली

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!