दानी होकर क्यों चुप बैठा… ये कैसी दातारि रे”;विशाल श्री श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन 

दानी होकर क्यों चुप बैठा… ये कैसी दातारि रे”;विशाल श्री श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन 
Spread the love

सूरत

लखदातार सेवा समिति द्वारा बाबा श्याम के जन्मोत्सव एवं समिति के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन रविवार को किया गया । समिति के संरक्षक विजय कुमार तोदी ने बताया कि इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य दरबार वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के लखदातार हॉल में सजाया गया । शृंगारित दरबार के समक्ष शाम सवा पाँच बजे से अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की गई । इसके पश्चात विशाल भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा वाराणसी से आमंत्रित संजीव शर्मा ने भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । इस दौरान उनके भजन “दानी होकर क्यों चुप बैठा… ये कैसी दातारि रे” एवं “दिलदार कन्हैया ने मुझको अपनाया है” पर भक्त भाव विभोर हो गये । देर रात तक चली भजन संध्या में अखण्ड ज्योत, भव्य दरबार, इत्र-फुहार, पुष्प-वर्षा, छप्पन भोग, श्रीश्याम रसोई आदि आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे । इस मौक़े पर समिति के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें ।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!